युवक ने पापा से दिलाए थे उधार रुपये, मांगने पर दोस्त ने कर दिया कत्ल
लॉकडाउन के बीच वजीरपुर इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त मोहम्मद इमरान (20) पुत्र इशहाक खान के रूप में हुई है। आरोप है कि इमरान ने अपने दोस्त फिरोज खान को अपने पिता से 40 हजार रुपये उधार दिलाए थे।
अब फिरोज रुपये देने में आनाकानी कर रहा था। शनिवार को इमरान ने फिरोज से उधार दिए गए रुपये वापस मांगे तो आरोपी ने पिस्टल से उसकी कनपटी पर गोली मार दी और फरार हो गया।
गंभीर हालत में पिता इमरान को नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। भारत नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, इमरान अपने परिवार के साथ एच-ब्लॉक, जेजे कालोनी, वजीरपुर में रहता था। परिवार में माता-पिता व अन्य सदस्य हैं। इमरान के पिता का इलाके में ही प्रॉपर्टी का काम है।
कुछ माह पूर्व इमरान के पड़ोसी व उसके दोस्त फिरोज ने जरूरत की बात कर इमरान से 40 हजार रुपये मांगे थे। इमरान ने अपने पिता से उसे रुपये दिला दिए थे।
आरोप है कि अब वह रुपये नहीं लौटा रहा था। शनिवार रात रुपये मांगे पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इस दौरान फिरोज ने गोली मार दी। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
आरोप है कि अब वह रुपये नहीं लौटा रहा था। शनिवार रात रुपये मांगे पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इस दौरान फिरोज ने गोली मार दी। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।